Wednesday, August 11, 2010

नासूर

[http://www.thecreativenut.co.uk/]
कभी कुछ सुन ने केलिये
तुम मेरे पास नहीं थे तो
कभी कुछ कहने केलिये
मैं तेरे पास नहीं थी

कभी कुछ में ही
सब कुछ कहकर
चुप रही में तो
कभी सब समझकर भी
अन्जान बने रहे तुम भी

यह कैसी पहेली है?! जो
हर दिन हर पल उलझरही है!
हर वक्त यही प्रश्न उठे मन में.... जो
चुपकर चुभरही है बनकर एक नासूर!

-तेजस्विनि

5 comments:

Kirti said...

kuch keha naa paye aur aap kuch sunan paaye yahi hai ek pyar aur ek thukaraav ... tumhari kavita to bahut achchi hai madam ji

ಮನಸು said...

very nice teju.....

PARAANJAPE K.N. said...

बहुत अच्छा है

Subrahmanya said...

wah !

ಕ್ಷಣ... ಚಿಂತನೆ... said...

super aagide kavite.